नई दिल्ली | एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आपात रूप से डायवर्ट करना पड़ा। यह घटना 2 मई की है और Flightradar24 के अनुसार, यह उड़ान एक 15.8 साल पुराने बोइंग 777-337 (ER) विमान द्वारा संचालित की जा रही थी।
अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका के लिए चलने वाली अल्ट्रा-लॉन्ग-हॉल रूट्स पर इस्तेमाल हो रहे पुराने विमानों में पाइपलाइन या प्लंबिंग से जुड़ी तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। इसी प्रकार की समस्या के कारण यह निर्णय लिया गया।
हालांकि एयर इंडिया के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि फ्लाइट को कुछ घंटों के भीतर फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए दोबारा रवाना कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया था।
गौरतलब है कि एयर इंडिया हाल ही में अपने पुराने बेड़े को बदलने और तकनीकी उन्नयन की दिशा में कार्य कर रही है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर इसके पुराने विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।