अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash : रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा उस वक्त हुआ जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते विमान मेघानीनगर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया और एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस भयावह हादसे में विमान में सवार 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। मृतकों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई, जो इसी विमान में सफर कर रहे थे।

केवल एक शख्स बचा जिंदा
हादसे में चमत्कारिक रूप से एक व्यक्ति जीवित बच गया है। उसकी पहचान विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने पुष्टि करते हुए बताया, “हमें सीट नंबर 11A पर एक जीवित यात्री मिला है। बाकी यात्रियों की हालत गंभीर या मृत अवस्था में मिली है। मौतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।”

बी.जे. मेडिकल कॉलेज में हुआ हादसा, 5 मेडिकल छात्रों की मौत
विमान गिरने से बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास को भारी क्षति पहुंची। हादसे के वक्त हॉस्टल में रह रहे 5 रेजिडेंट डॉक्टरों की मौत हो गई, जिनमें 4 अंडरग्रेजुएट और 1 पीजी छात्र शामिल हैं। कई अन्य छात्र घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

DNA टेस्टिंग से होगी मृतकों की पहचान
हादसे में शवों की हालत बेहद खराब होने के कारण उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। इसलिए बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA टेस्टिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने यात्रियों के परिजनों, विशेष रूप से माता-पिता और बच्चों से अपील की है कि वे अपना DNA सैंपल जमा करें ताकि मृतकों की पहचान जल्द की जा सके।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
परिजनों और संबंधित लोगों की सहायता के लिए सिविल अस्पताल, अहमदाबाद द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
📞 6357373831
📞 6357373841
इन नंबरों पर कॉल कर किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता ली जा सकती है।