लंदन, लॉर्ड्स स्टेडियम: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए महज़ 28 रन देकर 6 विकेट चटका डाले और पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को 138 रनों पर समेट दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। इस स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वो मजबूत बल्लेबाज़ी के साथ मुकाबले में बराबरी करेगी, लेकिन कमिंस और स्टार्क की जोड़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी।
कमिंस की आग उगलती गेंदबाज़ी
पैट कमिंस की रफ्तार और सटीकता के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की एक न चली। कमिंस ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
वहीं मिशेल स्टार्क ने भी पारी की शुरुआत में अहम झटके दिए। उन्होंने पहले ओपनर एडेन मार्करम को शून्य पर पवेलियन भेजा, फिर रयान रिकेल्टन (16) को भी चलता किया।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ी का ढहता ढांचा
साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड बेडिंघम ही थोड़ी देर तक टिक सके। उन्होंने 111 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 84 गेंदों में 36 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए। टीम का स्कोर जब 126/5 था, तब ऐसा लगा कि पारी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचेगी, लेकिन अंतिम 5 विकेट सिर्फ 12 रन के भीतर गिर गए।

साउथ अफ्रीका की पारी इस प्रकार रही:
- एडेन मार्करम – 0
- रयान रिकेल्टन – 16
- वियान मुल्डर – 6
- ट्रिस्टन स्टब्स – 2
- काइल वेरनी – 13
- मार्को जेनसन – 0
- केशव महाराज – 7
- कगिसो रबाडा – 1
मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। अगर उनकी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी में सुधार नहीं हुआ, तो यह फाइनल बहुत जल्द एकतरफा हो सकता है।