पश्चिम बंगाल में फिर दोहराई गई दरिंदगी: मेडिकल छात्रा से अस्पताल परिसर में बलात्कार, राज्य में सुरक्षा पर उठे सवाल
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज जैसी वीभत्स वारदात सामने आई है। दुर्गापुर के शोभापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ अस्पताल परिसर में बलात्कार किया गया। यह घटना राज्यभर में सनसनी फैला रही है।
पीड़िता, जो ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है, शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे गेट के पास से घसीटकर अस्पताल के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार किया। घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और वापस करने के लिए 3,000 रुपये की मांग की। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो बेटी की हालत गंभीर थी और अस्पताल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कॉलेज के कर्मचारियों, छात्रा के मित्र व अन्य लोगों से पूछताछ शुरू की है।
इस मामले ने राज्य की कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फ्रंट (WBDF) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आरजी कर प्रकरण की याद दिलाने वाली एक और भयावह वारदात है। संगठन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से मामले का स्वत: संज्ञान लेकर न्यायिक जांच की मांग की है।
वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और महिलाएं अब शैक्षणिक परिसरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।