नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्च-स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संभावित मुलाकात होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार और टैरिफ संबंधी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
वैश्विक नेताओं से मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, मोदी UNGA शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं से उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन 23 सितंबर से शुरू होगा और दुनिया भर के नेता न्यूयॉर्क पहुंचना शुरू करेंगे। भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 26 सितंबर की सुबह UNGA में 15 मिनट का भाषण निर्धारित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 23 सितंबर को अपना संबोधन देंगे।
ट्रंप से व्यक्तिगत मुलाकात और QUAD सम्मेलन का निमंत्रण
जानकारी के अनुसार, ट्रंप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करें। इस बैठक के दौरान मोदी ट्रंप को अक्टूबर में भारत में होने वाले QUAD शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दे सकते हैं।
सात महीने में दूसरी बैठक
यदि पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात होती है, तो यह दोनों नेताओं की सात महीने में दूसरी बैठक होगी। इससे पहले फरवरी में पीएम मोदी व्हाइट हाउस गए थे। ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों नेताओं के संबंध मजबूत हुए थे, लेकिन दूसरे कार्यकाल में टैरिफ विवाद के कारण रिश्तों में तनाव आया। बावजूद इसके, ट्रंप कई बार प्रधानमंत्री मोदी को अपना “दोस्त” कह चुके हैं।