मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त ने आज अपना 66वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर उन्हें मिला एक जबरदस्त सरप्राइज। आगामी फिल्म ‘The Raja Saab’ के मेकर्स ने संजय दत्त का पहला लुक पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन की अनोखी बधाई दी है। यह पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने संजू बाबा के इस दमदार अवतार को हाथों-हाथ लिया।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा संजय दत्त का रहस्यमयी किरदार
‘The Raja Saab’ एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी ली है पीपल मीडिया फैक्ट्री ने। फिल्म का संगीत तैयार किया है थमन एस ने, जिनका संगीत पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सुपरहिट बना चुका है।

संजय दत्त के किरदार की बात करें तो पोस्टर में वह एक रहस्यमयी, उम्रदराज और डरावने लुक में नजर आ रहे हैं। उनके लंबे सफेद बाल, झुर्रियों वाला चेहरा और गहरी आंखें यह संकेत देती हैं कि वह फिल्म में एक बेहद अहम और प्रभावशाली किरदार निभा रहे हैं। बैकग्राउंड में दिख रही मकड़ी के जाले और जर्जर दीवारें फिल्म की हॉरर थीम को पूरी तरह से सपोर्ट करती हैं।
मेकर्स ने पोस्टर के साथ दी खास बधाई
फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां! इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति के लिए तैयार हो जाइए, जो आपको भीतर तक हिला देगी।”

फैंस के मजेदार रिएक्शन
पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने मजाक में पूछा, “क्या संजय दत्त प्रभास के दादाजी का रोल कर रहे हैं?” वहीं, कई लोगों ने उनकी डरावनी और गंभीर उपस्थिति को फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट बताया। ट्रेंडिंग में #SanjayDutt और #TheRajaSaab छा गए।
दमदार कास्ट से सजी है फिल्म
‘The Raja Saab’ सिर्फ प्रभास और संजय दत्त तक सीमित नहीं है। फिल्म में बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि और समुथिरकानी जैसे अनुभवी और उभरते सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

संजय दत्त के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘The Raja Saab’ के अलावा संजय दत्त के पास कई बड़ी फिल्में हैं। वे जल्द ही ‘अखंड 2’ में एक्शन अवतार में और ‘बागी 4’ में खलनायक के रूप में नजर आएंगे। साथ ही वह रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं।