मुंबई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री Rakul Preet और उनके पति Jackie Bhagnani को भारत सरकार की ओर से ‘फिट इंडिया कपल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल, फिटनेस के प्रति समर्पण और समाज को प्रेरित करने के लिए प्रदान किया गया।
“फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है” – रकुल प्रीत सिंह
अवार्ड प्राप्त करने पर रकुल प्रीत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे खास मौके पर यह अवॉर्ड मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। फिट और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल सिर्फ शरीर नहीं, मन को भी स्वस्थ बनाता है।” उन्होंने लोगों से फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

150 किलो से 75 किलो तक का सफर – जैकी भगनानी की प्रेरक कहानी
जैकी भगनानी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी साझा करते हुए बताया कि वे पहले 150 किलो वजनी थे, लेकिन अनुशासन और मेहनत के जरिए उन्होंने 75 किलो वजन घटाया। उन्होंने कहा कि यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब यह सम्मान पाकर उन्हें लगता है कि “मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।” उन्होंने केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया की ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम समाज में एक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देती हैं।
फिटनेस की प्रेरणा बने रकुल-जैकी
सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं। फैन्स उन्हें फिटनेस और हेल्दी रिलेशनशिप के रोल मॉडल के रूप में देख रहे हैं। यह अवॉर्ड यह भी दर्शाता है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने में भी भूमिका निभा सकते हैं।
फिल्मों में भी एक्टिव हैं रकुल
फिल्मी करियर की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘इंडियन 3’ शामिल हैं।