मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। परिणीति ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया इशारा
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें एक केक पर नन्हें पैरों के निशान बने हुए हैं और उस पर लिखा है – “1+1=3”। इस इशारे ने साफ कर दिया कि कपल अपनी जिंदगी में नन्हे मेहमान का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है।
इसके साथ ही परिणीति ने एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे और राघव विदेश की गलियों में हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा – “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहद धन्य महसूस कर रही हूं।”
सेलिब्रिटी और फैंस ने दी शुभकामनाएं
इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और फिल्मी जगत के लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले परिणीति को बधाई दी, वहीं हजारों फैंस ने कमेंट कर दुआएं और शुभकामनाएं दीं।
शादी के बाद नई शुरुआत
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल शादी की थी। शादी के बाद दोनों अक्सर अपनी कैमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहे। अब इस खुशखबरी ने उनके रिश्ते को एक नई दिशा दे दी है।
करियर की बात करें तो परिणीति हाल ही में फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं, लेकिन अब उनके जीवन का सबसे खास और खुशनुमा सफर शुरू होने जा रहा है – मदरहुड का।