मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार अंदाज़ में वापसी कर रही हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मां’ का दूसरा पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पोस्टर में काजोल एक भयंकर राक्षस से भिड़ती नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
पोस्टर में दिखा ‘भक्षक बनाम मां’ का भयानक संघर्ष
नए पोस्टर में काजोल एक बेहद शक्तिशाली और जुझारू रूप में दिखाई दे रही हैं। उनके सामने खड़ा है एक राक्षस—लाल आंखें, झुर्रियों से भरा भयावह चेहरा और रौद्र रूप। पोस्टर की टैगलाइन “भक्षक, रक्षक और मां” साफ तौर पर दर्शाती है कि कहानी तीन अलग-अलग शक्तियों के टकराव पर आधारित है एक भक्षक, एक रक्षक और इनके बीच एक मां, जो सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरती है।

बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी की लहर, ‘मां’ भी तैयार है धमाका करने
बॉलीवुड में इस वक्त हॉरर-कॉमेडी जॉनर का बोलबाला है। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ ने अपने किरदार सरकटे से दर्शकों को डराने के साथ गुदगुदाया भी। अब इसी शैली में काजोल की ‘मां’ भी दर्शकों को रोमांच और भावनाओं से भरपूर एक नई कहानी देने जा रही है। पोस्टर देखने के बाद कई यूजर्स ने फिल्म के राक्षस की तुलना ‘सरकटे’ से कर दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “अब आया है सरकटे का बाप!”

27 जून को रिलीज होगी ‘मां’, फैंस को बेसब्री से इंतजार
फिल्म को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 27 जून 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर के साथ ही इस बात की झलक मिल जाएगी कि काजोल की यह ‘मां’ दर्शकों के दिलों में कितनी गहराई तक उतरती है।