मुंबई: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां, प्रसिद्ध डाइटिशियन और लेखिका मेय मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए। खास बात यह रही कि उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी मौजूद थीं। दोनों की मंदिर में दर्शन करते हुए तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था और श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की आराधना कर रही थीं। वहीं, मेय मस्क भी भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते हुए ट्रेडिशनल अंदाज में मंदिर में नजर आईं। दोनों की मौजूदगी ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को भी आश्चर्यचकित कर दिया।

जैकलीन ने मेय मस्क को अपनी “अच्छी दोस्त” बताते हुए इस पूरे अनुभव को “बेहद खास और आध्यात्मिक” करार दिया। यह मौका जैकलीन के लिए भी भावुक रहा, क्योंकि अपनी मां के निधन के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। बता दें कि जैकलीन की मां का हाल ही में 6 अप्रैल को निधन हो गया था और वे लंबे समय से बीमार थीं।
मेय मस्क भारत में अपनी प्रसिद्ध पुस्तक A Woman Makes A Plan के हिंदी संस्करण के लॉन्च के सिलसिले में आई हैं। इसी दौरे के दौरान उन्होंने मुंबई में ही 19 अप्रैल को अपना 77वां जन्मदिन भी मनाया।

मेय मस्क और जैकलीन की मंदिर में उपस्थिति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और फैंस इस मुलाकात को एक खास और दिल को छू लेने वाला पल बता रहे हैं। यह मुलाकात न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय और बॉलीवुड हस्तियों के बीच बढ़ते संबंधों की एक खूबसूरत झलक भी है।