मुंबई: बॉलीवुड की चमकती सितारा आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे केवल एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि संजय लीला भंसाली के सिनेमा की रूह बन चुकी हैं। कान्स 2025 के रेड कारपेट पर आलिया का शाही अंदाज़ और सादगीभरा लुक इतना प्रभावशाली रहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘भंसाली हीरोइन’ के तौर पर एक बार फिर सराहा जाने लगा।
संजय लीला भंसाली की अगली भव्य फिल्म लव एंड वॉर पहले से ही चर्चा में है, जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे स्टार्स नजर आएंगे। भंसाली की फिल्मों की खास बात होती है उनके महिला पात्रों की मजबूती और गहराई, और आलिया इन सभी कसौटियों पर खरी उतरती दिख रही हैं। चाहे वो गंगूबाई काठियावाड़ी में उनका दमदार किरदार हो या अब लव एंड वॉर की तैयारी, आलिया का हर अंदाज़ दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ता है।

फैंस का जोश सातवें आसमान पर
कान्स में आलिया के लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब से ही लव एंड वॉर में आलिया को सोच रहा हूं, ओ माय गॉड!” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “उनकी मेन किरदार वाली एनर्जी लव एंड वॉर में देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा।”

रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में फिल्म के तीनों लीड स्टार्स – आलिया, रणबीर और विक्की – एक इंटेंस सीन के लिए शूट कर रहे थे। हालांकि फिल्म से जुड़ी डिटेल्स अभी तक गुप्त रखी गई हैं, लेकिन जिस तरह से दर्शक आलिया के लुक को लेकर अंदाज़ा लगा रहे हैं, उससे साफ है कि भंसाली की ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाई इतिहास रचने वाली है।
‘भंसाली हीरोइन’ का टैग यूं ही नहीं मिलता
संजय लीला भंसाली की फिल्मों में अभिनय करना हर अभिनेत्री के लिए एक सपना होता है। लेकिन जो इस सपने को जी ले, वह खुद को ‘भंसाली हीरोइन’ कहला सकती है – और आलिया ने इसे बार-बार साबित किया है। उनका अभिनय, स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार में ढलने की कला इस बात का प्रमाण है कि वे सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि भंसाली की फिल्मों की आत्मा हैं।
