Border 2 : मुंबई। देशभक्ति और साहस की मिसाल बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border)की कहानी अब 28 साल बाद बड़े परदे पर लौटने जा रही है। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का दमदार फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फिल्म में वरुण मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने असल जिंदगी में 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाया और परमवीर चक्र से सम्मानित हुए थे।
टी-सीरीज ने हाल ही में वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया, जिसमें वह सेना की वर्दी में, हाथ में बंदूक लिए और आंखों में जोश लिए दुश्मनों की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन “बॉर्डर उसका फर्ज है और भारत उसका प्यार” ने सोशल मीडिया पर फैंस को रोमांचित कर दिया। दर्शक वरुण के इस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में वरुण धवन के साथ सनी देओल और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सनी देओल अपने दमदार अंदाज में देशभक्ति का जज्बा दिखाएंगे, जबकि दिलजीत दोसांझ का किरदार भावनाओं और बलिदान से भरा बताया जा रहा है। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के युद्ध पर आधारित है और मेकर्स का दावा है कि फिल्म में आधुनिक तकनीक, शानदार विजुअल्स और भावनात्मक संगीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।
फिल्म का निर्देशन जे.पी. दत्ता की बेटी निधि दत्ता कर रही हैं और इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीक में रिलीज होगी। देशभक्ति, साहस और रोमांच से भरपूर यह फिल्म दर्शकों में एक बार फिर देश के लिए गर्व और जोश जगाने वाली है।
