नई दिल्ली। महिला विश्वकप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिली। टीम इंडिया ने फाइनल में नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम किया, जो भारतीय महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार शाम प्रधानमंत्री के आवास सात लोक कल्याण मार्ग पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत के लिए बधाई दी और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की सराहना की, खासकर तब जब टीम को शुरुआत में लगातार हार और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। टीम ने प्रधानमंत्री को अपनी सिग्नेचर जर्सी भेंट की, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 2017 में हुई अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जब टीम ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थी।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के यादगार क्षणों का जिक्र किया, जैसे हरलीन देओल का इंग्लैंड के खिलाफ मशहूर कैच, हरमनप्रीत द्वारा फाइनल मैच के बाद गेंद रखना, और अमनजोत कौर का शानदार कैच। प्रधानमंत्री ने टीम के साथ फिटनेस और युवाओं को प्रेरित करने पर भी चर्चा की। क्रांति गौड़ के भाई से मुलाकात और फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाने की बात भी प्रधानमंत्री ने कही।
उपकप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी प्रधानमंत्री से हुई प्रेरणादायक बातचीत साझा की। दीप्ति ने टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता, 22 विकेट चटकाए और 215 रन बनाए। इस मुलाकात ने न केवल टीम के लिए उत्साह और गर्व का अवसर प्रस्तुत किया, बल्कि पूरे देश में महिला क्रिकेट के योगदान और देशभक्ति की भावना को भी उजागर किया।
