मुंबई/आगरा। बॉलीवुड अभिनेत्री Ananya Pandey एक बार फिर अपनी सादगी और स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए देश की शान ताजमहल की खूबसूरती को सलाम किया है। अनन्या ने मंगलवार को ताजमहल की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह बेहद दिलकश अंदाज़ में नजर आ रही हैं।
“वाह ताज!” – अनन्या का दिल जीत लेने वाला कैप्शन
इन तस्वीरों में Ananya Pandey पीले और नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं और ताजमहल की ओर निहारती दिखाई देती हैं। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ दो शब्द लिखे “वाह ताज!” मगर ये दो शब्द उनके दिल की बात कह गए। फैंस ने तुरंत ही इस पोस्ट को हाथों-हाथ लिया और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी।
कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ भी दिखे साथ
इसी बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ताजमहल का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “मुमताज ढूंढ रहा हूं।” फैंस इस पोस्ट को देखकर कयास लगाने लगे कि शायद अनन्या और कार्तिक किसी फिल्म की शूटिंग के लिए एक साथ आगरा में हैं।
इस अटकल को और मजबूती तब मिली जब अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग का हिंट नजर आया। तस्वीर में भले ही जैकी का चेहरा न दिखे, लेकिन उनका आइकॉनिक ‘बिडू’ लॉकेट साफ देखा जा सकता है।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ में साथ नजर आएंगे सितारे
वर्क फ्रंट की बात करें तो Ananya Pandey जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर कर रहे हैं।
यह अनन्या और कार्तिक की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं।
ताजमहल: प्रेम की अमर निशानी
जहां एक ओर सितारों की मौजूदगी ने आगरा की फिजाओं को और भी खास बना दिया, वहीं ताजमहल की बात करें तो यह ऐतिहासिक इमारत मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में 1632 में बनवाया गया था। यह स्मारक न केवल भारत की शान है, बल्कि पूरी दुनिया में प्रेम और स्थापत्य कला का प्रतीक माना जाता है।