मुंबई : रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर मेगा प्रोजेक्ट ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में फिल्म का पहला लुक सामने आया था, जिसमें भगवान राम, रावण और माता सीता के किरदारों की झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। अब इस बहुचर्चित फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है भगवान राम के छोटे भाई भरत का किरदार मराठी सुपरस्टार अदिनाथ कोठारे निभा रहे हैं।
‘रामायण’ सिर्फ फिल्म नहीं, एक आध्यात्मिक यात्रा
अदिनाथ कोठारे ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बॉलीवुड हंगामा को बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए किसी “वरदान” से कम नहीं है। उन्होंने कहा, “‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी और पवित्र कहानी है। इसका हिस्सा बनना मेरे करियर और जीवन का सबसे खास मौका है।”

मुकेश छाबड़ा और नितेश तिवारी का जताया आभार
अदिनाथ ने खुलासा किया कि उन्हें ये मौका जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दिलाया और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने उन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “मैं मुकेश छाबड़ा सर, नितेश सर और नमित मल्होत्रा सर का बहुत शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे भरत जैसे प्रतिष्ठित किरदार के लिए चुना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”

‘रामायण’ है एक अलग स्तर का सिनेमा
अदिनाथ ने फिल्म के निर्माण के अनुभव पर भी बात की और बताया कि यह प्रोजेक्ट एक सामान्य फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े स्तर की सिनेमाई और आध्यात्मिक यात्रा है। उन्होंने कहा, “रामायण जैसी फिल्म बहुत सोच-समझकर और भव्य तरीके से बनाई जा रही है। यह मेरे लिए सिर्फ एक्टिंग का अवसर नहीं है, बल्कि मैं एक अभिनेता और इंसान के रूप में भी इससे बहुत कुछ सीख रहा हूं।”

अदिनाथ कोठारे कौन हैं
मराठी सिनेमा के जाने-माने चेहरे अदिनाथ कोठारे ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है और निर्देशन के क्षेत्र में भी खुद को साबित किया है। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज़ “द ब्रोकन न्यूज” में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।