खारुन दाई के लिए पांच दिवसीय पदयात्रा शुरू, हजारों लोग शामिल
रायपुर, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और पारिस्थितिक धरोहर खारुन नदी के संरक्षण के लिए आज एक जनआंदोलन की शुरुआत हुई। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के आह्वान पर सोमनाथ घाट (लखना) में हजारों लोग एकत्र हुए और “खारुन दाई आज़ादी पदयात्रा” की शुरुआत की।

इस यात्रा का उद्देश्य खारुन नदी में हो रहे औद्योगिक दोहन को रोकना, नदी को प्रदूषण मुक्त बनाना और उसके प्राकृतिक जैविक चक्र को पुनर्जीवित करना है। यात्रा की शुरुआत भगवान सोमनाथ पर जल अर्पण कर की गई।

पांच दिवसीय यह पदयात्रा नदी के किनारे बसे गांवों से होकर गुज़रेगी, जहाँ जनसभाओं के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना फैलाई जाएगी। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल हैं।

इस पहल को क्षेत्रीय राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।
यह यात्रा 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के दिन महादेव घाट, रायपुरा में एक जनसभा के साथ संपन्न होगी।
