अमलेश्वर, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को जागृत करने और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया था। तिरंगा यात्रा में नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों, पालिका अधिकारियों-कर्मचारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस तिरंगा यात्रा का आयोजन भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदुर के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए किया गया। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में सेना द्वारा की गई सख्त कार्रवाई का प्रतीक है, जिसे लेकर पूरे देश में सेना की वीरता और साहस की सराहना की जा रही है।

रैली की शुरुआत स्थानीय थाना परिसर से हुई, जो तिरंगा चौक होते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय तक पहुँची। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे देशभक्ति के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया। रास्ते भर देशभक्ति गीतों और नारों की गूंज से वातावरण भावविभोर हो गया।
रैली में पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, पार्षद डोमन यादव भक्त माता कर्मा वार्ड 8 से, पार्षद मालती साहू, लेखनी साहू, भेजलाल सोनकर, सेवती निषाद, पार्षद प्रतिनिधि टीकम निषाद, हेमलाल साहू, आलोक पाल, राजू सोनकर, खूबीराम सोनकर, सोहन निषाद, वार्ड 8 के पार्षद डोमन यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन अभियंता प्रवीण साहू, पालिका कर्मचारी योगेश साहू, गिरधारी साहू, प्रशांत साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजनीतिक दलों की ओर से भी सक्रिय सहभागिता रही। इसमें अमृत सिंह राजपूत, मोहन साहू, कमलेश साहू जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद की ओर से सभी प्रतिभागियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार प्रकट किया गया। पालिका ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द, जागरूकता और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
