खिलाड़ियों से राज्य खेल अलंकरण के लिए आवेदन आमंत्रित, पारंपरिक खेलों को भी मिलेगा बढ़ावा
रायपुर, 27 मई 2025 – छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने जानकारी दी है कि राज्य के खेल विभाग में सीधी भर्ती और संविदा पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
बैठक में सचिव हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए खिलाड़ियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन तत्काल जारी किया जाए।
इन बिंदुओं पर दिए गए प्रमुख निर्देश:
- भर्ती प्रक्रिया: वित्त विभाग से स्वीकृत सीधी और संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो।
- राज्य खेल अलंकरण: पात्र खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएं।
- पारंपरिक खेलों का आयोजन: संभागीय मुख्यालयों में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हों।
- वित्तीय सहायता: राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिले।
- प्रचार-प्रसार: खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार किया जाए।
मंत्री श्री वर्मा ने 2025-26 की बजटीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कबड्डी मैट की प्रत्येक ब्लॉक में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, सीएसआर फंड से खेल अकादमियों की स्थापना और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नवीन आवासीय अकादमी शुरू करने के लिए कार्यवाही तेज करने को कहा।
प्रशिक्षक नियुक्ति एवं केंद्र संचालन के निर्देश:
- बलौदाबाजार-भाटापारा
- रायगढ़
- सारंगढ़-बिलाईगढ़
- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
- मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
इन जिलों में पास्ट चैम्पियन एथलीट प्रशिक्षकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन शीघ्र प्रारंभ होगा।
खेल मंत्री ने सभी लंबित घोषणाओं और प्रस्तावों पर भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि राज्य के उभरते खिलाड़ियों को समय पर अवसर और प्रोत्साहन मिल सके।