लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने संभाला पदभार…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज और वन संसाधनों से समृद्ध राज्य है। यहां लौह अयस्क, कोयला, टीन, बॉक्साइट, चूना पत्थर से लेकर लिथियम जैसे खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मोदी की गारंटी के अनुरूप 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें सभी वर्गों के विकास पर बल दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और यहां के लौह शिल्पकारों की भूमिका ऐतिहासिक रूप से अहम रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा के नेतृत्व में बोर्ड शिल्पकारों के उत्थान और शिल्प कला को नई ऊंचाई देगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 20 नए अग्निशमन वाहनों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं से निपटने में ये वाहन कारगर साबित होंगे। इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए ‘छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान (संशोधन) अध्यादेश-2025’ को मंजूरी दी गई। इसके तहत 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारी माफ की जाएगी, जिससे 40 हजार से अधिक व्यापारियों को राहत मिलेगी और 62 हजार से अधिक मुकदमों में कमी आएगी।
कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि नवा रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के कैम्पस की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इससे फैशन शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, जगदलपुर विधायक किरण देव सिंह, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल में शिल्पकला के विकास की उम्मीद जताई।