वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया महाकुंभ में पावन स्नान, लिखा – “हर हर गंगे”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रयागराज महाकुंभ में पावन स्नान कर दिव्य ऊर्जा व शांति की अनुभूति प्राप्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्नान का अनुभव साझा करते हुए लिखा –
“हर हर गंगे…
ॐ नमो गंगे जय गंगे माता, हरि चरणों में तेरा नाता।
पावन कर दे निर्मल जल से, भवसागर से पार लगाता॥”
ओपी चौधरी ने माँ गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि इस स्नान से आत्मिक शुद्धि व आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। उन्होंने माँ गंगा से प्रार्थना की कि उनकी कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। वित्त मंत्री का यह आध्यात्मिक सफर भी इसी श्रृंखला का हिस्सा रहा।