कांकेर, वित्तीय समावेशन के क्रियान्वयन को लेकर कांकेर जिले के सभी बैंक मित्र एवं बैंक सखी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। यह कार्यशाला सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिले में सर्वाधिक कमीशन राशि अर्जित करने वाले पांच बैंक मित्र एवं बैंक सखी को सीएससी एफआई डिपार्टमेंट की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय धमतरी द्वारा बैंक सखी को माइक्रो एटीएम भी प्रदान किया गया।
कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जी. एस. राणा, एलडीएम कांकेर, एफआई मैनेजर श्री अभिषेक (धमतरी), एफआई मैनेजर सीएससी श्री रविकांत साहू एवं ईडीएम श्री घनश्याम साहू समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला के दौरान बैंक मित्र एवं बैंक सखी को वित्तीय समावेशन के महत्व, माइक्रो एटीएम के उपयोग और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।