रायपुर, राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में सरस्वती शिक्षा संस्थान के उन विद्यार्थियों का सम्मान किया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया। इस अवसर पर श्री डेका ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह और 5000-5000 रुपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सामने उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने और देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री डेका ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में हर क्षेत्र में विकल्प रखें और जो भी कार्य करें, उसे श्रेष्ठता के साथ करें। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच मजबूत संबंध बनाए रखने पर भी बल दिया।
सम्मानित विद्यार्थियों में प्रवीण प्रजापति (चन्द्रपुर), कोमल यादव (चन्द्रपुर), शुभम देवांगन (चन्द्रपुर), जयेन्द्र जायसवाल (पाण्डातराई), गगन सिंह (लोरमी) और आदित्य प्रताप सिंह (सेक्टर 04, भिलाई) शामिल रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी और संबंधित शालाओं के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।