मनेंद्रगढ़ अनुविभाग के चिह्नांकित ग्राम खैरबना में 21 जून को शासन की योजनाओं के 100% क्रियान्वयन और सैचुरेशन हेतु एक विशेष बहु-विभागीय शिविर का आयोजन किया गया। DA-JGUA (Digital Assessment for Just Governance and Universal Access) के तहत आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की भागीदारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों की सक्रिय उपस्थिति ने इसे सफल बनाया।
जनसेवा से जुड़े प्रमुख विभाग शामिल
राजस्व, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, समाज कल्याण, उद्यानिकी, श्रम, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा एवं पीएम ग्रामीण सड़क योजना सहित कुल 15 विभागों ने इस शिविर में भाग लिया।
प्रमुख उपलब्धियां
- 78 नए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए
- 10 आधार कार्ड संशोधन/अपडेट पूर्ण
- 07 नए श्रमिक कार्ड जारी
- सिकल सेल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परामर्श
- वन अधिकार पट्टों के वितरण हेतु 15 दिन का लक्ष्य तय
- आंगनबाड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति पर तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल
शिविर के माध्यम से प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे। विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के लिए वन अधिकार पट्टों का वितरण उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक होगा।
समन्वय बैठक और निर्देश
शिविर के समापन पर हुई समन्वय बैठक में जिला सदस्य रामजीत लकड़ा, एसडीएम लिंगराज सिदार, जनपद सीईओ वैशाली सिंह, तहसीलदार समीर शर्मा सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 15 दिनों में अपने कार्यों को पूर्ण कर योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ वितरण को सुनिश्चित करें।
यह शिविर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के त्वरित, पारदर्शी और समन्वित क्रियान्वयन का उत्कृष्ट उदाहरण बना।