गा
आगामी माह आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार मेला में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी शासकीय आईटीआई में 9 एवं 10 सितंबर को पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला के प्राचार्य ने जानकारी दी कि रोजगार मेला हेतु जिला अग्रणी (नोडल) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला के सीओई भवन में दोनों दिन प्रातः 9 बजे से पंजीयन किया जाएगा। इसमें वर्ष 2022, 2023, 2024 और 2025 में उत्तीर्ण दसवीं, बारहवीं, आईटीआई तथा डिप्लोमा धारक युवाओं का ऑनलाइन पंजीयन रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर किया जाएगा।
शिविर में जिले के सभी आईटीआई जैसे शासकीय आईटीआई गौरेला, शासकीय आईटीआई पेण्ड्रा, शासकीय आईटीआई मरवाही के साथ-साथ निजी आईटीआई स्किल मंत्रा पेण्ड्रा एवं स्वयंप्रभा गौरेला से पासआउट छात्र भी पंजीयन कर सकेंगे।
अधिक से अधिक छात्र-युवा इस अवसर का लाभ उठाकर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक छात्र संबंधित आईटीआई में भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।