दंतेवाड़ा, विगत सप्ताह हुई भारी वर्षा से दंतेवाड़ा जिले के कई क्षेत्रों में पुल-पुलियों को क्षति पहुँची थी। इनमें बारसूर नगर पंचायत क्षेत्र का गणेश बहार नाला पुल भी शामिल था, जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को 24 घंटे के भीतर पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। निर्देशानुसार विभाग ने तेजी से काम करते हुए 31 अगस्त तक वैकल्पिक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया, जिससे आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गई।
कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को पुल में पर्याप्त मात्रा में मिट्टी और बोल्डर डालकर इसे और मजबूत बनाने के निर्देश दिए, ताकि भारी वाहन भी सुरक्षित रूप से गुजर सकें।
इसके साथ ही उन्होंने बारसूर से नारायणपुर को जोड़ने वाले मांडर नाले पुल और ग्राम बालपेट के क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मतीकरण कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में जिले की सड़क संपर्क व्यवस्था लंबे समय तक बाधित नहीं होनी चाहिए और विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।