बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने महिला डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया। ठगों ने न सिर्फ उनके फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप डीपी लगाई, बल्कि उनके परिचितों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग भी की।
जानकारी के अनुसार, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। डीएसपी रश्मित कौर वर्तमान में एसएसपी हेडक्वार्टर में पदस्थ हैं। फर्जी आईडी से एक फर्नीचर बेचने का विज्ञापन भी सोशल मीडिया में जारी किया गया है। इसके अलावा, अलग-अलग तरीकों से परिचितों को झांसे में लेकर पैसे की डिमांड की जा रही थी।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब डीएसपी की पहचान रखने वाले कौशलेंद्र सारथी को एक संदिग्ध मैसेज मिला। मैसेज में पुराना फर्नीचर बेचने की बात कही गई थी। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर सीधे डीएसपी को भेजा। जांच करने पर यह साफ हुआ कि व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह फर्जी है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत साइबर सेल या स्थानीय थाना में दें।