अमलेश्वर। पार्षद डोमन यादव ने हाल ही में अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत संचालित एक राशन सोसायटी का औचक निरीक्षण कर जनहित में एक सराहनीय कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं जैसे चावल, शक्कर और नमक की उपलब्धता को लेकर परेशानी हो रही है।

इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने सोसायटी संचालक से फोन पर चर्चा की और आश्वासन प्राप्त किया कि आगामी सोमवार से उपभोक्ताओं को 10 रुपये प्रति किलो की दर से चावल, शक्कर और नमक उपलब्ध कराया जाएगा।
पार्षद यादव ने सोसायटी में व्याप्त अन्य समस्याओं पर भी गौर करते हुए कहा कि व्यवस्था सुधारने और लोगों को समय पर जरूरी वस्तुएं दिलाने के लिए वे खुद निगरानी रखेंगे और संबंधित विभागों से भी सहयोग लेंगे।
उनकी इस सक्रियता उन्हें क्षेत्र में एक जनसेवी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की छवि प्रदान की है।