रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को एक मेगा हेल्थ शिविर और कन्या विवाह योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
मेगा हेल्थ शिविर में सैकड़ों मरीजों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न रोगों की जांच की और जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं एवं परामर्श प्रदान किया।
वहीं, कन्या विवाह योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कई बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री साय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि और उपहार वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह शिविर और विवाह योजना जैसे कार्यक्रम लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा हैं।”
कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री, अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।