स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024: रायपुर ने देश में आठवां स्थान हासिल किया
रायपुर। भारत सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 में रायपुर ने देशभर के 41 बड़े शहरों की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की इस प्रतिस्पर्धा में रायपुर ने टॉप-10 में जगह बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए प्रभावी प्रयास
रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य किया गया।
मुख्य प्रयास:
✅ धूल नियंत्रण: नियमित जल छिड़काव, बीटी और सीसी सड़क निर्माण
✅ निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन: C&D प्रोसेसिंग प्लांट द्वारा पुनः उपयोग
✅ रात्रिकालीन सड़क सफाई: यांत्रिक विधि से 152 किमी तक सफाई अभियान
✅ वाहनों की जांच: प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर निगरानी
✅ जागरूकता अभियान: आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना
टॉप-10 शहरों में रायपुर ने बनाई जगह
इस रैंकिंग में अन्य टॉप-10 शहरों में सूरत, जबलपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, विजयवाड़ा और अहमदाबाद शामिल हैं।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का उद्देश्य नागरिकों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रभावी उपायों का आकलन करना है। रायपुर की इस उपलब्धि से शहरवासियों को प्रेरणा मिलेगी कि वे स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।