नगर पालिक निगम चिरमिरी ने 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर “स्वच्छता ही सेवा 2025” और रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए।
अभियान के अंतर्गत राजीव गांधी पार्क, मालवीय नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पोंडी में सफाई और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता मित्रों ने आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छ वातावरण के महत्व का संदेश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि हर नागरिक का पहला कर्तव्य है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन को याद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास और स्वच्छता की रोशनी पहुंचाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।