रायपुर, 30 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित स्मारिका ‘सावरकर सौरभ’ का विमोचन किया। इस स्मारिका का प्रकाशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद, छत्तीसगढ़ द्वारा सावरकर जयंती के अवसर पर किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘सावरकर सौरभ’ के प्रकाशन पर परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वीर सावरकर हमारे देश के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन का हर क्षण समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, “वीर सावरकर ने स्वतंत्रता की अलख जगाते हुए अनेकों कष्ट सहे। उनके साहसपूर्ण जीवन से सभी को प्रेरणा मिलेगी।”
कार्यक्रम में ‘सावरकर सौरभ’ स्मारिका के संपादक और अखिल भारतीय साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक श्री प्रभात मिश्र ने बताया कि इस स्मारिका में वीर सावरकर के जीवनकाल की महत्वपूर्ण घटनाओं को संकलित किया गया है। विभिन्न लेखकों ने सावरकर के जीवन के विविध आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के श्री रामेश्वर शर्मा, श्री शिवरतन गुप्ता, श्री मनीष शर्मा, श्री संतोष बरलोटा, श्री भास्कर किन्हेकर, श्री अभय मिश्रा, श्री कौशल साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।