रायपुर: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार राज्य मंत्रिमंडल में 14 मंत्रियों की नियुक्ति हुई है। आज राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल रमेन डेका ने गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे जनसेवा, विकास और सुशासन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “नवनियुक्त मंत्रीगण अपनी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और कार्यकुशलता के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे राज्य को विकास और सुशासन के नए शिखर तक ले जाएंगे।” उन्होंने मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता के साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी।
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10:30 बजे राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, विधायक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त मंत्रियों का उत्साहवर्धन किया।