जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले को 63 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने 59.75 करोड़ रुपये लागत के 22 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं 3.64 करोड़ रुपये के 5 कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जशपुर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक के सौन्दर्यीकरण और उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया, जो 23 लाख 86 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्थल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति का संदेश देता रहेगा।
श्री साय ने कहा, “ये सभी परियोजनाएं जशपुर जिले के समग्र विकास और आमजन की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार लाएँगी। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।”
भूमिपूजन किए गए कार्यों में नगर पालिका परिषद, पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल और पंचायत एवं ग्रामीण सड़क विकास विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें बीटी और सीसी सड़कें, नाली एवं स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, सामुदायिक भवन, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्ट्रीट लाइट विस्तार, तालाब एवं पार्क उन्नयन, छात्रावास निर्माण और सड़क निर्माण जैसे जनोपयोगी कार्य प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।