अभनपुर। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत तर्री के सचिव अखिल कुमार साहू और ग्राम पंचायत ठेलकाबांधा के सचिव रामसुंदर यादव को 30 अप्रैल को निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, दोनों सचिवों ने कार्यालयीन बैठक में लगातार अनुपस्थिति, कार्य में रुचि की कमी, उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना और शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “सुशासन तिहार” में भागीदारी न करने जैसे कार्यों से छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन किया। इसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1999 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय जनपद पंचायत अभनपुर में निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी होगी।
देखें आदेश का कॉपी:

