रायपुर। रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने आज शपथ ग्रहण कर अपने पदभार की आधिकारिक शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत और सुनील सोनी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
महापौर मीनल चौबे ने ‘जय राम’ के जयघोष के साथ ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने ‘जय राम’ के जयघोष के साथ शपथ ली। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में पार्षदों ने भी वार्ड क्रमांक के हिसाब से शपथ ग्रहण किया, जिसमें एक साथ 10 पार्षदों ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो देखें
महापौर मीनल चौबे के शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पूरे समारोह के दौरान माहौल बेहद उत्साहजनक और गरिमामय बना रहा।
देखें विडियो –
रायपुर के विकास को लेकर महापौर का संकल्प
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि वे रायपुर के समग्र विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं और नगर विकास पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया।
रायपुर के नागरिकों को उनसे कई उम्मीदें हैं, अब देखना होगा कि वे अपने कार्यकाल में कितनी नई योजनाएं लेकर आती हैं।