रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए अपने ही शहर में बेहतरीन पढ़ाई का माहौल मिलने वाला है। राज्य सरकार 34 नए नालंदा परिसर स्थापित करने जा रही है, जहां आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन की सुविधा होगी। ये लाइब्रेरियां सिर्फ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, पेंड्रा, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर और बलरामपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी खुलेंगी।
इन परिसरों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक किताबें उपलब्ध होंगी, साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधा भी रहेगी। रायगढ़ में बनने वाली 700 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी राज्य की सबसे बड़ी होगी, जो एनटीपीसी के सीएसआर फंड से तैयार की जा रही है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पिछले दो सालों में 33 नालंदा परिसरों के लिए 237 करोड़ 57 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 17 नगरीय निकायों में 18 परिसरों के लिए 125 करोड़ 88 लाख रुपए मंजूर हुए हैं, जबकि 2024-25 में 15 परिसरों के लिए 111 करोड़ 70 लाख रुपए की मंजूरी दी गई थी। इनमें से 11 परिसरों के निर्माण का कार्यादेश जारी हो चुका है। हाल ही में 11 नगरीय निकायों में निर्माण कार्य के लिए 19 करोड़ 14 लाख 87 हजार रुपए की पहली किस्त जारी की गई है।