राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिलेगा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र के साथ 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
रायपुर, 27 नवम्बर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए समय पर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार राज्य के उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में, जहाँ किसी भाग संख्या पर 800 या अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, वहाँ 28 नवम्बर 2025 तक गणना फॉर्म के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले प्रथम तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 270 बीएलओ को आगामी 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बीएलओ के चयन एवं अनुशंसा की प्रक्रिया संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। ईआरओ द्वारा अनुशंसित बीएलओ ही पुरस्कार के लिए पात्र होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पात्र बीएलओ की पहचान, चयन तथा पुरस्कार वितरण की सभी प्रक्रियाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह की तैयारी सुनिश्चित करें।
