दुर्ग, चन्द्रनाहू क्षत्रीय कुर्मी समाज के केन्द्रीय महाधिवेशन में रविवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री अजय चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री ललित चन्द्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के लोग मूलतः किसान हैं और कृषि में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के अंतर्गत वैज्ञानिकों और किसानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जो 29 मई से 12 जून 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत किसानों को नई कृषि तकनीकों, योजनाओं और जैविक खेती के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
श्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुसार, सरकार बनते ही दो साल का बोनस किसानों के खातों में अंतरित किया गया। वर्तमान में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है और बीते खरीफ सीजन में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर किसान को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। सिंचाई संसाधनों, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। गरीब परिवारों को दो-दो दुधारू पशु प्रदान किए जा रहे हैं और दंतेवाड़ा में मिलेट्स की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है।
श्री साय ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति, महतारी वंदना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना और रामलला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इनसे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ‘सुशासन तिहार’ के तहत प्रदेश के सभी 33 जिलों का दौरा कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी गई, जिसमें 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
प्रशासनिक पारदर्शिता और डिजिटलीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अब जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद नामांतरण की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षा को समाज सुधार का माध्यम मानते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में आईआईटी, लॉ यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कुर्मी समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज कृषि और व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी है तथा शिक्षित और संगठित होकर राज्य के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने समाज से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि समाज को जोड़कर सही दिशा देने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है। विधायक श्री अजय चन्द्राकर, श्री ललित चन्द्राकर और बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री चन्द्रहास चन्द्राकर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद चन्द्राकर ने स्वागत भाषण दिया और महाधिवेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में चन्द्रनाहू क्षत्रीय कुर्मी समाज के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।