रायपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार आरोपी सौम्या चौरसिया को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आज कोर्ट में पेश किया। दस दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की।
सौम्या चौरसिया, जो कोयला घोटाले में पहले से जेल में बंद हैं, को हाल ही में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में भी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और ईओडब्ल्यू ने उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।