रायपुर। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका छत्तीसगढ़ी गाने पर बनाया गया एक शानदार वीडियो। अदा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ के पहले गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर एक मजेदार रील बनाई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर बनाई रील
यह रील अदा शर्मा ने छालीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा के अनुरोध पर बनाई है। दरअसल, शालिनी की आगामी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ का पहला गाना 22 मई को मयूरा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। गाने के लॉन्च के बाद शालिनी ने अदा से खासतौर पर इस गाने पर रील बनाने का आग्रह किया, जिसे अदा ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि बेहद प्यारे एक्सप्रेशंस के साथ एक आकर्षक रील भी तैयार की।

कैप्शन में दिया दिल छूने वाला संदेश
रील को पोस्ट करते हुए अदा शर्मा ने लिखा: “एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई। I hope आपकी फिल्म सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो।” इस भावुक संदेश ने न केवल शालिनी को, बल्कि उनके प्रशंसकों को भी गहराई से छू लिया। जवाब में शालिनी ने अदा का आभार जताते हुए इसे अपने करियर का खास पल बताया।
अदा शर्मा और छत्तीसगढ़ का खास रिश्ता
अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ से जुड़ाव नया नहीं है। इससे पहले वे फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में नजर आई थीं, जो राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर आधारित थी। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने बस्तर के जंगलों में की थी। प्रमोशन के सिलसिले में वे रायपुर भी आई थीं, और तभी से छत्तीसगढ़ से उनका विशेष संबंध बना हुआ है।

‘जित्तु के दुल्हनिया’ की रिलीज डेट
शालिनी विश्वकर्मा और जितू साहू स्टारर यह बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन उत्तम तिवारी ने किया है और इसका निर्माण मयूरा फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। अदा शर्मा की रील ने फिल्म के प्रमोशन को एक नई ऊंचाई दे दी है।
सोशल मीडिया पर मिल रहा भरपूर प्यार
अदा शर्मा की इस रील को खासकर छत्तीसगढ़ के दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इंस्टाग्राम पर उनके क्यूट एक्सप्रेशंस, सजीव परफॉर्मेंस और स्थानीय संस्कृति के प्रति सम्मान की जमकर तारीफ हो रही है। यह रील अब ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे भारत में वायरल हो चुकी है।
