मुरमुंदा , छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष जिला स्तर पर पहली बार “जबर जेठौनी रैली तिहार” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य नेतृत्व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जम्मो छत्तीसगढ़िया समाज मुरमुंदा परिक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम 2 नवंबर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। रैली की शुरुआत दाई दंतेश्वरी मंदिर अंगना ग्राम बोरसी से होगी, जो कंडरका बाजार चौक, डोप सेड़ होते हुए मुरमुंदा परिक्षेत्र स्थल तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक झांकियों, नृत्य, गीत, और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
रैली में डंडा नाच, झूमर नाच, पहाड़ी नाच, करमा नाच, देवारिया नाच, रामसत्ता गायन, गाड़ा बुढ़की रैली, ट्रैक्टर रैली जैसे कई आकर्षण रहेंगे।
मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति, त्यौहारों और लोककला को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन “हमर छत्तीसगढ़ महतारी” को समर्पित है।
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आयोजन समिति ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। आयोजन के प्रमुख संपर्क सूत्र हैं –
मो. 8085015691, 9589671998, 8349237361, 9730341663।

