गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 26 नवम्बर 2025। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिले के कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उद्देशिका का वाचन कराया।
विधायक मरपची ने संविधान की प्रस्तावना में निहित संकल्प— “हम भारत के लोग… भारत को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने का…” विस्तार से पढ़ते हुए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुता के मूल्यों को जीवन में उतारने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान विश्व के सबसे बड़े भारतीय संविधान की पृष्ठभूमि पर आधारित एक लघु डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे, सहित गणमान्य नागरिक श्री लालजी यादव, श्री बृजलाल राठौर और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
संविधान दिवस का यह सामूहिक वाचन कार्यक्रम जिले में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने का संदेश देता है।
