अंत की ओर ‘लाल आतंक’: बीजापुर ऑपरेशन में बड़ी सफलता के बाद CM विष्णु देव साय का अचानक दौरा
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 21 दिनों तक चले एंटी-नक्सल ऑपरेशन में 31 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। इस बड़ी सफलता के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अचानक अपना कार्यक्रम बदलते हुए बीजापुर दौरे का फैसला लिया।
सीएम ने रद्द किए बाकी कार्यक्रम, सीधे पहुंचे बीजापुर
मुख्यमंत्री साय को 15 मई को ‘सुशासन तिहार’ के तहत पेंड्रा और बिलासपुर का दौरा करना था, लेकिन ऑपरेशन की सफलता की खबर मिलते ही उन्होंने वह दौरा रद्द कर दिया और बीजापुर रवाना हो गए। वे कर्रेगुट्टा पहुंचकर ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे।
PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने की सराहना
इस ऑपरेशन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा बलों की तारीफ़ की है। गृह मंत्री पहले ही नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय कर चुके हैं, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में लगातार अभियान तेज़ किए गए हैं।
मूलर गांव का भी दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
CM साय दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर स्थित मूलर गांव भी जाएंगे, जहां वे CRPF जवानों और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करेंगे। साथ ही, वे बीजापुर और दंतेवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी बैठक करेंगे, जिसमें सुशासन और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
नक्सलवाद पर निर्णायक वार
यह ऑपरेशन और मुख्यमंत्री का दौरा इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ सरकार अब नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है। ‘लाल आतंक’ अब अपने अंत की ओर बढ़ता दिख रहा है, और राज्य सरकार हर मोर्चे पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार है।