छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 07 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली अमीन भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिले में बनाए गए 44 परीक्षा केंद्रों में 9554 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापमं के नवीन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन के लिए परीक्षा का पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा समाप्ति तक अभ्यर्थियों की पहचान, फ्रिस्किंग, पोशाक, फुटवेयर और परीक्षा सामग्री की जांच से जुड़े निर्देश व्यापमं द्वारा स्पष्ट रूप से निर्धारित हैं। उन्होंने केंद्राध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं—जैसे पर्याप्त रोशनी, पंखे, पेयजल, हवादार कमरे और फर्नीचर—परीक्षा से पहले सुनिश्चित कर लिए जाएं।
उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को 07 दिसम्बर से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान परीक्षा नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आस्था बोरकर ने पीपीटी के माध्यम से व्यापमं के नियमों व दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी।
