कार और बाइक पर भारी डिस्काउंट: GST कटौती से हजारों से लाखों तक सस्ती हुई गाड़ियाँ
नई दिल्ली, 5 सितंबर 2025।
सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) में की गई हालिया कटौती ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई उम्मीदें जगा दी हैं। लंबे समय से मंदी और महँगाई से जूझ रहे इस क्षेत्र को राहत मिल सकती है।
सबसे बड़ा फायदा छोटी कारों और 350cc तक की बाइकों को हुआ है। इन पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे मारुति वैगन-आर, स्विफ्ट, टाटा टियागो और हुंडई i10 जैसी कारें अब 50 हजार से 1 लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी। बाइक सेगमेंट में भी उपभोक्ताओं को तुरंत फायदा होगा।
बड़ी कारों और SUVs पर भी असर पड़ा है। पहले इन पर कर व उपकर मिलाकर 50% तक टैक्स लगता था, जो अब घटकर 40% हो गया है। इससे टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज-बेंज जैसे मॉडल लाखों रुपये तक सस्ते हो सकते हैं।
सरकार ने कृषि उपकरणों पर भी राहत दी है। ट्रैक्टर पर कर 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर टैक्स दर 5% ही बनी रहेगी, जिससे इस सेक्टर को फिलहाल कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन नहीं मिला है।
कंपनियों और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
- मारुति सुजुकी ने कहा कि छोटी कारों पर टैक्स घटने से बाजार को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और उद्योग की वृद्धि दर फिर से लगभग 7% सालाना तक पहुँच सकती है।
- ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने इसे “सही दिशा में कदम” बताया।
- SBI रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, GST में बदलाव से अगले वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 0.65% से 0.75% तक कम हो सकती है।
त्योहारी सीज़न से पहले राहत
त्योहारी सीज़न के ठीक पहले आया यह फैसला उपभोक्ताओं को कार और बाइक खरीदने का सुनहरा मौका देगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि कंपनियाँ यह टैक्स कटौती पूरी तरह ग्राहकों तक पहुँचाती हैं या बीच का अंतर अपने मुनाफे में समेट लेती हैं।