इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक घर में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब 6 फीट लंबा जहरीला स्पेक्टिकल कोबरा घर में घुस आया। लेकिन इस खतरनाक स्थिति में घर के दो पालतू कुत्तों ने वफादारी की मिसाल पेश करते हुए अपने मालिक की जान बचाई।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव बैंक के पास का है। बुधवार शाम प्रेम किशोर द्विवेदी के घर के हॉल में कोबरा घुसा। सांप दीवार के सहारे ऊपर चढ़ने ही वाला था कि दोनों कुत्तों ने उसे देखकर तेज भौंकना शुरू कर दिया। कुत्तों की आवाज सुनकर प्रेम किशोर ने तुरंत सीसीटीवी पर देखा और फन फैलाए खतरनाक कोबरा को दोनों कुत्तों ने घेर रखा था।
खतरे को भांपते हुए प्रेम किशोर ने वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी को सूचना दी। विशेषज्ञ ने सावधानीपूर्वक सामाजिक वानिकी विभाग के निर्देशानुसार कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि यह उनके अब तक के सबसे बड़े और स्वस्थ स्पेक्टिकल कोबरा थे, जिसका वजन लगभग 2 किलो और लंबाई 6 फीट थी। इसका वैज्ञानिक नाम नाजा-नाजा है और इसका विष न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो इंसान के तंत्रिका तंत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।
इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि पालतू कुत्ते केवल साथी ही नहीं, बल्कि जीवनरक्षक भी बन सकते हैं। प्रेम किशोर ने दोनों कुत्तों की बहादुरी की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।