रायपुर/पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहल्गाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल मिरानिया को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंधाधुंध फायरिंग में कई घायल, आतंकियों की तलाश जारी
घटना मंगलवार दोपहर की है जब पहल्गाम में पर्यटकों का एक समूह घुड़सवारी का आनंद ले रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग करीब 3 से 5 मिनट तक चली, जिसमें 6 पर्यटक घायल हो गए। दिनेश मिरानिया इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां संयुक्त रूप से अभियान चला रही हैं। साथ ही मौके पर CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को भी तैनात किया गया है।
प्रदेश में शोक की लहर, व्यवसायिक जगत में दुख
दिनेश मिरानिया रायपुर के जाने-माने व्यापारी थे और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। उनकी असामयिक मौत से न सिर्फ उनके परिजन, बल्कि शहर के व्यापारी वर्ग में भी गहरा शोक व्याप्त है। कई संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।