रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी छत्तीसगढ़ के युवाओं ने अपने परिश्रम और प्रतिभा से प्रदेश का नाम रोशन किया है। खास बात यह रही कि इस सफलता में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, 2023 में बनी थीं IPS
बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 65वीं रैंक हासिल कर शानदार उपलब्धि दर्ज की है। गौरतलब है कि 2023 में पूर्वा ने UPSC परीक्षा में 189वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की थी, और उनका चयन IPS के लिए हुआ था। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ था। पूर्वा ने पहले ही अपने दृढ़ निश्चय और निरंतर मेहनत से यह साबित कर दिया था कि लक्ष्य बड़ा हो तो राह भी मिल जाती है। वे बताती हैं कि उन्हें UPSC की प्रेरणा अपनी बहन और कई सीनियरों से मिली।


जगदलपुर की मानसी और अंबिकापुर के केशव गर्ग
पूर्वा के साथ ही जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक हासिल की है। वहीं अंबिकापुर के रहने वाले केशव गर्ग ने 496वीं रैंक प्राप्त की है। नालंदा में अध्ययनरत केशव ने सीमित संसाधनों में रहकर यह सफलता पाई। उन्होंने कहा कि यदि रणनीति सटीक हो और मेहनत सच्ची, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
उनकी मां कुसुम गर्ग ने बेटे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि केशव की पढ़ाई और UPSC की तैयारी में पूरे परिवार ने योगदान दिया और आज वह रंग लाया।
तीन बेटियां, एक बेटा: प्रदेश को गर्व
इस वर्ष छत्तीसगढ़ से कुल चार उम्मीदवारों—तीन बेटियों और एक बेटे—ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा, जो बड़े सपनों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।