राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका प्रेरणादायी जीवन और बहुमुखी व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करता रहेगा।
राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा, “हमारे संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। अपने प्रेरक जीवन में बाबासाहेब ने अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बनाई और असाधारण उपलब्धियों से विश्वभर में सम्मान अर्जित किया।”
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे, जो समतामूलक समाज के प्रबल समर्थक रहे। उन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का एक प्रमुख साधन माना।
राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर पर हम डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए कार्य करें, जिसमें सामाजिक समानता और सद्भाव की भावना रची-बसी हो।