शराब घोटाले में नया मोड़: भूपेश बघेल के बेटे को ED का समन, जांच की आंच परिवार तक पहुंची?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच तेज होती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे को समन भेजा है। ईडी के इस कदम के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले को लेकर ED सक्रिय है। आरोप है कि इस दौरान राज्य में शराब बिक्री में भारी अनियमितताएं हुईं, जिससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जांच एजेंसी ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की हैं।
भूपेश बघेल के बेटे से होगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, ED ने भूपेश बघेल के बेटे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनसे किस आधार पर पूछताछ होगी, लेकिन माना जा रहा है कि जांच एजेंसी कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर जानकारी हासिल करना चाहती है।
ED की कार्रवाई से कांग्रेस हमलावर
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह विपक्ष को दबाने की रणनीति है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं, भाजपा का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है और अगर किसी ने घोटाला किया है, तो उसे जांच का सामना करना पड़ेगा।
पहले भी हुई हैं गिरफ्तारियां
इससे पहले जनवरी 2025 में ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को भी इसी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का आरोप था कि उन्हें हर महीने घोटाले से जुड़ी नकद राशि मिलती थी।
क्या होगा आगे?
अब इस बात पर नजर रहेगी कि भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ में क्या निकलकर आता है और क्या यह मामला आगे और बड़े राजनीतिक विवाद का रूप लेगा। फिलहाल, ईडी की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है।